छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महान 2 खदान जा रही बस सूरजपुर के सुखदेवपुर नदी में गिरी, 40 जख्मी - 40 जख्मी

सूरजपुर जिला अंतर्गत सुखदेवपुर नदी में एक अनियंत्रित बस (uncontrolled bus) के गिर जाने से कम से कम 40 लोग गंभीर रूप से घायत (40 people seriously injured) हो गए. अनियंत्रित बस पुल तोड़कर खाई नुमा नदी में गिर गई. घायलों का इलाज स्थानीय एसईसीएल (SECL) भटगांव के अस्पताल में कराया जा रहा है.

Fell in Sukhdevpur river of Surajpur
सूरजपुर के सुखदेवपुर नदी में गिरी

By

Published : Sep 5, 2021, 1:47 PM IST

सूरजपुरः जिला अंतर्गत सुखदेवपुर नदी में एक अनियंत्रित बस के गिर जाने से कम से कम 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय एसईसीएल भटगांव के अस्पताल में कराया जा रहा है. इनमें करीब 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अंबिकापुर रेफर (Refer) किया गया है.

बस सूरजपुर के सुखदेवपुर नदी में गिरी

घटना सुबह लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है. एसईसीएल की बस कर्मचारियों को लेकर महान-टू-खदान (great to mine) जा रही थी. इसी दौरान सुखदेवपुर नदी (Sukhdevpur River) के पास से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई और लगभग 40 फीट गहरी नीचे नदी में गिर गई. मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से एसईसीएल कर्मचारियों का रेस्क्यू (rescue) किया.

रायपुर की सड़कों पर क्यों दिखा कफन और लाशों का अंबार ?

आठ लोगों की हालत है गंभीर

निजी वाहन और एंबुलेंस (Ambulances) से घायलों काे भटगांव एसईसीएल अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. 8 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर एसईसीएल टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई है. शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है. इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details