सूरजपुर:छत्तीसगढ़ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के विरोध में रविवार को बड़ा प्रदर्शन होगा.
NRC के विरोध में रविवार को निकलेगी महारैली - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
CAA, NRC के विरोध में लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर सूरजपुर में रविवार को 'संविधान बचाओ' रैली निकाली जाएगी.
'संविधान बचाओ' रैली के नाम से पैदल मार्च निकाला जाएगा. रैली में आदिवासी दलित सहित कई समाज के लोग रैली में शामिल होंगे. वहीं हर वर्ग के प्रतिनिधि रैली में हिस्सा लेंगे, जिसमें छात्र,आम नागरिक, लोक कलाकार, मौजूद होंगे.
CAA ( Citizenship Amendment Act ), NRC नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं. इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर भारत के असम से हुई है. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में भी जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. वहीं आर्गनाईजरों ने जानकारी दी कि अभी तक रैली की परमिशन नहीं मिली है, लेकिन कल सभी लोग 'संविधान बाचाओ' रैली के लिए एकत्रित होंगे.