कोरिया: जनकपुर थाना के देवगढ़ (छपरापारा) में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
पंखे से लटककर की खुदकुशी
फांसी लगाने की घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने सरपंच को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद सरपंच ने जनकपुर थाना में घटना की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक मृतक पुरुषोत्तम बैगा देवगढ़ के ही छपरापारा का निवासी था. वहीं महिला भगवानपुर की रहने वाली बताई जा रही है. दोनों ने प्रधानमंत्री आवास में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.