सूरजपुर: अभयपुर के शिवम सिंह और गांव के ही एक किशोरी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे ,लेकिन किशोरी के परिजन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिजन की बेरुखी से तंग आकर जोड़े ने एक खौफनाक कदम उठाया. दोनों ने इमली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
शादी करना चाहते थे दोनों
बताया जा रहा है कि युवक और किशोरी एक दूसरे को जी जान से चाहते थे. वे शादी कर साथ में जिंदगी बिताना चाहते थे. लेकिन किशोरी के घरवाले इसके खिलाफ थे, जब परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दी.
पुलिस कर रही जांच
घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अभयपुर की है. घटना के बाद से गांव में शोक का लहर है. मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. दोनों के शव परिजन को सौंप दिए गए हैं.