छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्री राम की भक्ति में डूबा सूरजपुर, केसरिया झंडे से सजा जिला - छत्तीसगढ़ न्यूज

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर की आधारशिला रखी गई. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सूरजपुर के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सूरजपुर समेत कई इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Ram mandir Bhoomi Pujan
राम भक्ति में डूबा सूरजपुर

By

Published : Aug 5, 2020, 5:16 PM IST

सूरजपुर:अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सूरजपुर समेत कई इलाकों में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. नगर पंचायत भटगांव, जरही, प्रतापपुर समेत सभी इलाकों में लोग सूबह से ही राम नाम के भगवा झंडे से पूरे जिले को सजाने में जुटे रहे. नवयुवकों में भारी उत्साह देखने को मिला, इलाके के हर घर में भगवा रंग के झंडे लगाए गए.

राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में दीप जलाने का कार्यक्रम रखा गया. मंदिरों में सुंदरकांड और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन धार्मिक संगठनों की ओर से करवाया गया.

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

पढ़ें-भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

योगी आदित्यनाथ और प्रमुख मोहन भागवत रहे

पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ ही भूमिपूजन की शुरुआत की, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के साथ ही मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details