सूरजपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. यह लॉकडाउन अब संभाग के अन्य क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए परेशानी बन गया है. दरअसल गुरुवार को लगभग 16 मजदूर का दल रात 9 बजे पैदल प्रतापपुर पहुंचा. इसकी सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल, नवीन जायसवाल,नईमुद्दीन खान,मुकेश तायल बस स्टैंड पहुंचे. जहां पर निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में सभी को बैठाते हुए उनके भोजन की व्यवस्था की गई.
लॉकडाउन से बढ़ी मजदूरों की मुश्किलें, पैदल घर जाने को हैं मजबूर - Lockdown increases laborers' problems
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, लॉकडाउन संभाग के अन्य क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही हैं. लॉकडाउन होने के कारण आवागमन बाधित है, जिसके कारण मजदूर पैदल घर जाने को मजबूर हैं.
लॉकडाउन से बढ़ी मजदूरों की मुश्किलें, पैदल घर जाने को मजबूर
UP के 16 मजदूरों को प्रतापपुर के समाज सेवकों ने भिजवाया घर
बता दें कि उत्तरप्रदेश और बिहार क्षेत्र के कई मजदूर पैदल बलरामपुर क्षेत्र से निकलकर दो दिनों में प्रतापपुर पहुंचे. इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी की टीम और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उनको भोजन कराया, जिसके बाद मजदूरों को आगे भिजवाने की व्यवस्था की गई. मजदूरों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके मालिकों ने उन्हें न तो पूरा वेतन दिया और न ही जाने की व्यवस्था कराई है.
Last Updated : Mar 27, 2020, 11:16 PM IST