सूरजपुर:कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लाइवलीहुड हॉस्टल (परी) को पूरे तरीके से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सूरजपुर जिले में एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात बरतते हुए, सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें कलेक्टर रणवीर शर्मा को गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ जिले को पूर्ण रूप से कंटेंटमेंट जोन घोषित करने का जिक्र किया गया है.
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले जो भी लोग हैं, वो सभी अपने-अपने कमरे में ही रहें. बाहर के कोई भी व्यक्ति इस कंटेंटमेंट जोन में कोविड-19 को लेकर शासकीय काम को छोड़कर किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति के आने- जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.