छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: नेता प्रतिपक्ष ने किया धान संरक्षण केंद्र का निरीक्षण, मजदूरों को मेहनताना न मिलने पर बिफरे

नेता प्रतिपक्ष ने रामानुजनगर और सूरजपुर क्षेत्र के धान संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया. महिला मजदूरों ने धरमलाल कौशिक से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने संग्रहण केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई है.

arrived on inspection of paddy conservation centers
धान संरक्षण केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Nov 18, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 1:36 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को जिले दौरे पर थे. नेता प्रतिपक्ष ने रामानुजनगर और सूरजपुर क्षेत्र के धान संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्र में धान उठाव और खराब धान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को भुगतान नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मजदूरों को नहीं मिला 4 माह से वेतन

नेता प्रतिपक्ष सूरजपुर जिले के धान संरक्षण केंद्र पहुंचे तो वहां कुछ महिलाएं काम कर रहीं थीं. नेता प्रतिपक्ष को देख महिलाएं उनके पास पहुंची. धरमलाल कौशिक ने उनसे पूछा कि आप लोग यहां क्या करते हैं. महिलाओं ने बताया जो धान खराब है उसे अलग कर वे अच्छे धान की छंटनी कर रही हैं. महिलाओं ने शिकायत की कि धान संरक्षण केंद्र में वे लगभग 6 माह से काम कर रही हैं और 4 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहारों में भी केवल 200 से 500 रुपए हाथ में थमा दिए गए लेकि अब तक भुगतान भी नहीं हुआ है.

धान संरक्षण केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

पढ़ें:SPECIAL: प्रवासी मजदूरों का दर्द, 15 हजार में सिर्फ 15 सौ को मिला काम, पलायन शुरू

नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष

मजदूरों की बात सुनने के बाद धरमलाल कौशिक ने धान संरक्षण केंद्र के प्रभारी को फटकार लगाई. जल्द भुगतान करने का आदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर इन महिलाओं का जल्द से जल्द वेतन दिलवाएं. साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी दी जाए.

छत्तीसगढ़ में एक महीने देर से यानी एक दिसंबर से धान खरीदी हो रही है. किसानों के पास मजदूरों को देने के लिए पैसे नहीं हैं, साथ ही धान के संरक्षण और सुरक्षा की चिंता सता रही है. किसानों ने सरकार से 15 नवंबर से धान खरीदने का आग्रह किया था लेकिन बारदाना की कमी बताकर सरकार अपने एक दिसंबर से खरीदी के फैसले पर कायम है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details