सूरजपुर:जिले के विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवी नाथ साहू ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार की ओर से लॉकडाउन करने की वजह से जिले के वकीलों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन बिलासपुर के सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. लेटर में उन्होंने वकीलों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए वकीलों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.
बार काउंसलिंग और बार एसोसिएशन ही वकीलों की मदद कर सकता है
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि, कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में न्यायिक कार्य भी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में वकीलों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है. जिले के हजारों वकीलों के सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई है. उनका कहना है कि, ऐसे समय में बार काउंसलिंग और बार एसोसिएशन ही वकीलों की मदद कर सकता है, क्योंकि इसके बनाने का उद्देश्य वकीलों का कल्याण है. लेकिन आज की तारीख तक वकीलों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की गई है. लेकिन वैधानिक संस्था बार काउंसलिंग की ओर से मदद नहीं मिल रहा है. जिसके लिए गैबी नाथ साहू ने पत्र लिखकर मदद की गुहार की है.