छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोरोना काल में आर्थिक दिक्कत का सामना कर रहे वकील, बार एसोसिएशन से मांगी मदद - Lawyer financially troubled in Chhattisgarh

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने आर्थिक समस्या हो रही है. इस वजह से जिले के वकीलों को आर्थिक दिक्कत हो रही है, इस समस्या को वकीलों ने छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन बिलासपुर सेक्रेटरी को पत्र लिखा है.

lawyers facing financial problem
वकील

By

Published : Jun 12, 2020, 3:28 PM IST

सूरजपुर:जिले के विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवी नाथ साहू ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार की ओर से लॉकडाउन करने की वजह से जिले के वकीलों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन बिलासपुर के सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. लेटर में उन्होंने वकीलों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए वकीलों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.

वकीलों को हो रही आर्थिक दिक्कत

बार काउंसलिंग और बार एसोसिएशन ही वकीलों की मदद कर सकता है

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि, कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में न्यायिक कार्य भी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में वकीलों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है. जिले के हजारों वकीलों के सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई है. उनका कहना है कि, ऐसे समय में बार काउंसलिंग और बार एसोसिएशन ही वकीलों की मदद कर सकता है, क्योंकि इसके बनाने का उद्देश्य वकीलों का कल्याण है. लेकिन आज की तारीख तक वकीलों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की गई है. लेकिन वैधानिक संस्था बार काउंसलिंग की ओर से मदद नहीं मिल रहा है. जिसके लिए गैबी नाथ साहू ने पत्र लिखकर मदद की गुहार की है.

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में दो साल से रुकी है पुलिस भर्ती, बेरोजगार हो रहे परेशान


देश में एक बार फिर छाई मंदी

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया गया था. जिससे लोगों को घर पर बैठने को मजबूर हो गए. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भारी प्रभाव पड़ा है. वहीं लॉकडाउन के होने और लोगों की आर्थिक स्थिति के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में 20 लाख करोड़ का पैकेज लॉन्च किया था. जिससे लोगों की स्थिति ठीक हो सके. वहीं लॉकडाउन के बढ़ने से कई लोगों ने अपनी नौकरी से भी हाथ धो बैठे थे. बताया जा रहा है कि देश में दूसरी बार मंदी का दौर शुरू हो चुका है. जिससे लोग जूझ रहे हैं. वहीं गरीब वर्ग की बात करें तो उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details