छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल ओपीडी की शुभारंभ - स्वास्थ्य विभाग

सूरजपुर में डेंटल ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई है. इसकी शुरुआत ओड़गी ओपीडी में हुई है.

Health service launched
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल ओपीडी की शुभारंभ

By

Published : Jan 25, 2021, 10:32 PM IST

सूरजपुरः जिले के ओड़गी मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े पहुंचे. जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के अंतर्गत विधायक मद से दिए गए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

स्थानीय लोगों को करनी चाहिए मदद

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा की ओड़गी विकासखण्ड में चिकित्सा की बहुत ही अच्छी स्थिति है. जिसका श्रेय हमारी चिकिसकीय टीम को जाता है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर प्रयास करेंगे कि मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिले. स्थानीय लोगों को भी चिकित्सकीय टीम का हमेशा सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें-स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ
लांजीत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन ,बिहारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है. जिसका जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. वहीं महुली उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है. जहां पर जल्द ही चिकित्सकों की पदस्थापना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details