छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में मकान मालिक बना जल्लाद किराएदार को उतारा मौत के घाट - मकान मालिक बना जल्लाद

सूरजपुर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए हत्यारे ने विवाद के बाद शख्स का कत्ल कर दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद मौके से गायब हो गया था.

Landlord kills tenant in Surajpur
मकान मालिक बना जल्लाद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 8:19 PM IST

सूरजपुर:गुरुवार को पोड़ी ऊपर पारा गांव में हत्या की वारदात हुई थी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक हत्या की वारदात विवाद के चक्कर में हुई. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपना मकान किराए पर पति पत्नी को दिया था. आरोपी जब काम पर जाता तो अपनी छोटी बेटी को किराएदार के पास छोड़ जाता. आरोप है कि पति पत्नी शुरुआत में तो बच्ची का ख्याल रखते रहे लेकिन बाद में ध्यान रखना छोड़ दिया. इस बात से आरोपी काफी नाराज था. कई बार इसको लेकर विवाद भी हुआ था.

क्या हुआ था हत्या वाले दिन:दरअसल हत्या वाले दिन भी आरोपी अपनी बच्ची को किराएदार के पास छोड़कर काम पर चला गया. किराएदार भी बच्ची को घर में छोड़कर घूमने निकल गया. बच्ची को दिन में न तो खाना मिला न देखभाल के लिए कोई घर पर रहा. शाम को जब आरोपी घर लौटा तो बच्ची ने उसे बताया कि उसे घर में बंद कर दोनों घूमने चले गए थे. इस बात को लेकर किराएदार से आरोपी की जोरदार झड़प हो गई. झड़प के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मकान मालिक ने किराएदार की हत्या कर दी. हत्या के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धरदबोचा.

किराएदार की हत्या:पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी अपनी बच्ची के साथ अकेले मकान में रहता था. बच्ची की मां की मौत हो चुकी थी बच्ची अपने पिता के साथ रहती थी. आरोपी ने बच्ची की देखभाल के लिए मृतक को अपने मकान पर बिना रेंट के रखा था. मकान देने के पीछे वजह थी कि वो पैसे नहीं देकर उसकी बच्ची की देखभाल करेगा. हत्या वाले दिन भी वो पति पत्नी के पास अपनी बच्ची को छोड़कर काम करने चला गया था. मतृक भी बच्ची को मकान में बंद कर घूमने चले गए. मकान मालिक को जब इस बात का पता चला तो उसने किराएदार की हत्या डंडे से मारकर कर दी.

बिहार के जहानाबाद में सेना के जवान ने पत्नी को भून डाला, बीच सड़क बरसाई अंधाधुंध गोलियां
रायपुर क्राइम ग्राफ 2023: बलात्कार के मामलों में आई कमी, जानिए लूट और हत्या का आंकड़ा
बिलासपुर में पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, घर में पहले मनाया नए साल का जश्न फिर दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details