छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: जब चैंबर से बाहर आकर मजदूरों से मिले कलेक्टर - सूरजपुर न्यूज

महीनों से मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे. कलेक्टर ने खुद चैंबर से बाहर आकर होली से पहले मजदूरी का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है.

Collector met with laborers
मजदूरों से मिले कलेक्टर

By

Published : Mar 20, 2021, 10:11 PM IST

सूरजपुर: धान संग्रहण केंद्र लोधिमा में धान उठाव काम कर रहे 50 से ज्यादा मजदूरों को पिछले 5 महीने से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूर इसे लेकर परेशान हैं. मजदूर जिला प्रशासन से मजदूरी की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर भी काट रहे हैं. मजदूर शनिवार को कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे. कलेक्टर ने खुद चैंबर से बाहर आकर होली से पहले मजदूरी का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है.

मजदूरों से मिले कलेक्टर

मुंगेली : धान खरीदी केंद्र के चौकीदारों को नहीं मिला वेतन

मजदूरों की समस्या पर लिया संज्ञान

मजदूर मजदूरी की मांग को लेकर कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिलने पहुंचे थे. कलेक्टर ने मजदूरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए होली के त्योहार से पूर्व मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर के आश्वासन के बाद मजदूरों में दोबारा आस जागी है.

धान का ज्यादा उत्पादन बना मुसीबत ?

मजदूरी के लिए किया लंबा इंतजार

लोधिमा के मजदूरों के लिए धान संग्रहन केंद्र रोजगार का साधन था. धान खरीदी तक धान के रख रखाव और उठाव के जरिए ही मजदूर अपनी आजीविका चला रहे हैं. धान खरीदी बंद होने से रोजगार की कमी हो गई है. बकाया नहीं मिलने से मजदूरों पर दोहरी मुसीबत आन पड़ी है. ऐसे में मजदूरों ने लेबर अधिकारी से लेकर जिले के आला अधिकारियों के चक्कर काटे हैं. होली से पहले मजदूरी भुगतान का कलेक्टर का आश्वासन अब आखरी रास्ता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details