छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुरः इस चैत्र नवरात्र में कुदरगढ़ महोत्सव का होगा आयोजन - सूरजपुर न्यूज

इस चैत्र नवरात्र में जिला प्रशासन कुदरगढ़ महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानिय लोगों के साथ बैठक की गई है.

kudargarh-festival-will-be-organized
इस चैत्र नवरात्र में कुदरगढ़ महोत्सव का होगा आयोजन

By

Published : Mar 9, 2021, 6:35 PM IST

सूरजपुरःकोरोना की वजह से पिछले काफी समय से किसी भी बड़े सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. ऐसे में सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ धाम में जिला प्रशासन इस चैत्र नवरात्र में कुदरगढ़ महोत्सव आयोजित करने की तैयारी कर रहा है.

जिला प्रशासन चैत्र नवरात्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. जिसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों और स्थानिय लोगों के साथ बैठक कर तैयारी पर चर्चा हो रही है. सूरजपुर जिले का कुदरगढ़ धाम आस्था का केन्द्र माना जाता है. जहां श्रद्धालु पुजा अर्चना के लिए दूर-दराज के जिलों के साथ दूसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं, लेकिन पिछले एक साल से कोरोना के कारण कुदरगढ़ धाम में किसी भी प्रकार का महोत्सव नहीं किया गया है. श्रद्धालुओं के आने पर भी प्रतिबंध था. कोरोना वैक्सीन आने के बाद इस चैत्र नवरात्र में जिला प्रशासन कुदरगढ़ महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कलेक्टर रणवीर शर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बैठक कर चर्चा में जुटे हुए हैं

कोरबा : जिला प्रशासन द्वरा पाली महोत्सव की तैयारी, युद्धस्तर पर जारी

कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं का आना था बंद

सहायक आयुक्त के विश्वनाथ रेड्डी ने बताया कि धार्मिक आस्था के केंद्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे. ऐसे में कोरोना काल के कारण दूसरे जिले और राज्यों से श्रद्धालुओं का आना बंद था. उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. तीन दिवसीय महोत्सव में किस तरह से कोविड 19 के नियमों का पालन हो सकेगा और क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस पर विचार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details