सूरजपुर : नगर पालिका सूरजपुर में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं 18 वार्डों में से 13 सीटों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष के दावेदारों के लिए कांग्रेस के दो दावेदारों ने अपना नामांकन पेश किया था. इसमें कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी सिंह और कृष्ण कुमार अग्रवाल थे. जहां कृष्ण कुमार अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. वहीं नगरपालिका में केवल 3 सीट लाने वाले भाजपा के उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं.
कृष्ण कुमार होंगे नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष
नगर पालिका सूरजपुर में कांग्रेस ने 18 वार्डों से 13 वार्डों में अपना कब्जा जमा लिया है.
नगरपालिका सूरजपुर के अध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के गैविना साहू और भाजपा के विशेष गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इस जीत को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत मानी है. उन्होंने बताया कि नगर में स्वच्छता से लेकर स्वस्थ और शिक्षा जैसी बुनियादी चीजों पर काम करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले वह शिक्षा को बढ़ावा देने पर कार्य करेंगे.
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:05 PM IST