सूरजपुर: कोटवार संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोटवार संघ कलेक्टर दर पर वेतन वृद्धि करने की मांग कर रहा है. कोटवार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कोटवार संघ ने अपनी मांगों को पूरी करने की अपील की है.
कोटवारों ने नियमितिकरण के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
जिला कोटवार संघ लंबे अरसे से कलेक्टर दर पर वेतन की मांग कर रहा है. भाजपा शासन काल में 15 साल तक कोटवारों की मांग पूरी नहीं हुई. अब बघेल सरकार से कोटवारों की उम्मीद उठी है. कोटवार संघ का कहना है कि 2 साल पहले कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कोटवारों की कलेक्टर दर पर वेतन वृद्धि करने की बात कही थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
बिलासपुर: सरपंच और कोटवार पर मुक्तिधाम की जमीन बेचने का आरोप, थाना पहुंचे ग्रामीण