छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हल्लाबोल: आखिर कब पूरी होगी कोटवार संघ की वर्षों की ये मांग ?

सूरजपुर कोटवार संघ ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. कोटवार संघ ने कलेक्टर दर पर वेतन वृद्धि करने की मांग की है. संघ का कहना है कई वर्ष से अपनी मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

kotwar-union-protested-over-demand-for-increment-in-surajpur
कोटवार संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Feb 15, 2021, 8:10 PM IST

सूरजपुर: कोटवार संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोटवार संघ कलेक्टर दर पर वेतन वृद्धि करने की मांग कर रहा है. कोटवार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कोटवार संघ ने अपनी मांगों को पूरी करने की अपील की है.

कोटवार संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कोटवारों ने नियमितिकरण के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जिला कोटवार संघ लंबे अरसे से कलेक्टर दर पर वेतन की मांग कर रहा है. भाजपा शासन काल में 15 साल तक कोटवारों की मांग पूरी नहीं हुई. अब बघेल सरकार से कोटवारों की उम्मीद उठी है. कोटवार संघ का कहना है कि 2 साल पहले कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कोटवारों की कलेक्टर दर पर वेतन वृद्धि करने की बात कही थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी वादे पूरे नहीं किए गए हैं.

बिलासपुर: सरपंच और कोटवार पर मुक्तिधाम की जमीन बेचने का आरोप, थाना पहुंचे ग्रामीण

उग्र आंदोलन करने की तैयारी में कोटवार संघ

कोटवार संघ के पदाधिकारियों का कहना कांग्रेस की बघेल सरकार घोषणा पत्र के अनुरूप कोटवारों के लिए कोई पहल नहीं कर रही है. कोटवार संघ आगामी बजट पेश होने तक की मोहलत दी है. सरकार अग र मांग पूरी नहीं करती है, तो कोटवार संघ उग्र आंदोलन करने की तैयारी बनाएगा.

कब पूरी होगी कोटवार संघ की मांग

कांग्रेस सरकार के तकरीबन 2 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच कभी पटवारी, कभी सचिव और अब कोटवार संघ सरकार के वादाखिलाफी को लेकर सड़क पर है. कांग्रेस ज्यादातर वादों को पूरा नहीं कर पाई है. जिला पंचायत के सबसे अहम और आखिरी छोर के कोटवार संघ अपने आंदोलन को लेकर उग्र नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि कोटवार संघ की मांग पर कब तक मुहर लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details