सूरजपुर:जिले का केनापारा क्षेत्र खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. इसके साथ ही यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं. इस पर्यटन स्थल का आनंद उठाने दूर-दूर से सैलानी आते हैं, क्योंकि यहां का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.
प्राचीन धार्मिक स्थलों को संजोए सूरजपुर में कई पर्यटन स्थल हैं. ऐसे में पर्यटन स्थलों को स्वरूप देने के अभाव में जिले के लोग दूसरे पर्यटन स्थलों में जाने को मजबूर थे. इसके बाद मार्च 2019 में जिला प्रशासन ने केनापारा में SECL के बंद पड़े खुले खदान जो कि जलाशय मे तब्दील हो चुका था उसे पर्यटन स्थल बनाने की पहल की.
आज नजारा यह है कि यह स्थल किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. जहां पर्यटन स्थल बनाने के लिए बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. वहीं गांव के महिला समूह को संचालन का जिम्मा भी सौंप दिया गया है. जहां जलाशय के बीच में ही नई पद्धति से केज में मछली पालन भी किया जा रहा है. जिससे महिला समूह की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
इसके साथ ही मछली पालन, बोटिंग और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की जानकारी मिलने के बाद दूर-दराज के भी पर्यटक भी सूरजपुर पहुंच रहे हैं.