सूरजपुर:बिश्रामपुर SECL के खदानों में कोयला उत्पादन के लिए करोड़ों की मशीन लगी हुई हैं. उसमे से कुछ मशीन बंद पड़ी हुई है. ऐसे ही बेशकीमती मशीनों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं. मशीनों को काटकर उनकी चोरी की जा रही है फिर उन मशीनों को लाखों रुपये में कबाड़ियों को बेचा जा रहा है.
सूरजपुर एसईसीएल में कबाड़ चोरी:बुधवार को भी SECL के खदान से लाखों रुपये का कबाड़ चोरी का मामला सामने आया है. SECL ने इसकी शिकायत बिश्रामपुर थाने में की है. इससे पहले भी कई बार खदान से कबाड़ और कोयला चोरी की शिकायत थाने में की गई हैं. मामले में एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि बिश्रामपुर क्षेत्र में SECL से कई बार कबाड़ चोरी की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे कबाड़ चोरों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोयला चोरों पर भी कार्रवाई की जाएगी.