छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में चोरों के हौसले बुलंद, बिश्रामपुर एसईसीएल खदान से लाखों रुपये का कबाड़ चोरी - सूरजपुर न्यूज

बिश्रामपुर SECL से कोयला और कबाड़ चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चोरों ने फिर खदान से लाखों रुपयों के कबाड़ पर हाथ साफ किया है.

Junk theft in Surajpur SECL
सूरजपुर एसईसीएल में कबाड़ चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 11:47 AM IST

सूरजपुर एसईसीएल में कबाड़ चोरी

सूरजपुर:बिश्रामपुर SECL के खदानों में कोयला उत्पादन के लिए करोड़ों की मशीन लगी हुई हैं. उसमे से कुछ मशीन बंद पड़ी हुई है. ऐसे ही बेशकीमती मशीनों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं. मशीनों को काटकर उनकी चोरी की जा रही है फिर उन मशीनों को लाखों रुपये में कबाड़ियों को बेचा जा रहा है.

सूरजपुर एसईसीएल में कबाड़ चोरी:बुधवार को भी SECL के खदान से लाखों रुपये का कबाड़ चोरी का मामला सामने आया है. SECL ने इसकी शिकायत बिश्रामपुर थाने में की है. इससे पहले भी कई बार खदान से कबाड़ और कोयला चोरी की शिकायत थाने में की गई हैं. मामले में एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि बिश्रामपुर क्षेत्र में SECL से कई बार कबाड़ चोरी की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे कबाड़ चोरों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोयला चोरों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद: बता दें कि बीते दिनों भी खदान से कोयला चोरी की शिकायत सामने आई थी. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि कई बार एसईसीएल खदान में लगे गार्ड के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया. इसकी शिकायत भी थाने में की गई. लेकिन मामले में अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.

सीतापुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले ,पुलिस के हाथ खाली
भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, स्टोर से गायब हुए 32 लाख के मैग्नेटिक कॉइल



ABOUT THE AUTHOR

...view details