सूरजपुर:विश्रामपुर में एसईसीएल के जेट हॉस्टल कॉन्टिनेंटल में 2 दिन पहले एसईसीएल कर्मचारी समेत परिवार के 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा पूरे इलाके के साथ जेट हॉस्टल को सैनिटाइज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 8 परिवार के 18 सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए कॉलरी कर्मचारी के परिवार 28 जून को बेटी की शादी समारोह में शामिल होने निजी वाहन से भोपाल गए थे, जहां से वे 1 जुलाई को परिवार के 12 सदस्यों के साथ वापस लौटे थे. जिसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम कॉलोनी पहुंच इन सभी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी थी. वहीं 6 अन्य सदस्यों को सार्वजानिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा था. सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें इलाज के लिए सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गाइडलाइन को पालन करने का निर्देश