सुरजपुरःअमित जोगी के जेल दाखिल को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले में बुधवार जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन करने की कोशिश की, लेकिन अधिक संख्या में पुलिस बल के मौजूद होने के कारण प्रदर्शनकारियों से पुतला छिन लिया गया और प्रदर्शनकारी पुतला जलाने में असफल रहे.
विरोध पर उतरे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता, अमित जोगी के जेल जाने से हैं आक्रोशित - सुरजपुर न्यूज
सूरजपुर में बुधवार जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन करने की कोशिश की, लेकिन अधिक संख्या में पुलिस बल के मौजूद होने के कारण प्रदर्शनकारियों से पुतला छिन लिया गया और प्रदर्शनकारी पुतला जलाने में असफल रहे.
कहा- 'बदलापुर की राजनीति'
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के जेल दाखिले के विरोध में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कोतवाली के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुर्दाबाद और अजीत जोगी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जूनियर जोगी के जेल दाखिले को भूपेश सरकार की बदलापुर की राजनीति कहते हुए इसे रोकने के लिए कोतवाली के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
पुतला फूंकने से रोका
छजकां के कार्यकार्ताओ ने सीएम बघेल के पुतले को जलाने की कोशिश की, लेकिन जिला मुख्यालय में अधिक संख्या पुलिस बल मौजूद रहने के कारण पुतले को कार्यकर्ताओं से छीन कर जलने नहीं दिया. वही कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जब तक भूपेश सरकार बदलापुर की राजनीति नहीं छोड़ती, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.