सूरजपुर:जहां एक तरफ जिले में कोरोना वायरस को लेकर दुकानें और सड़कें सुनसान है. वहीं जिले की सभी शराब दुकान गुलजार है. कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू से सभी तरह की गैर जरूरत दुकानों को बंद रखा गया है.
सूरजपुर: COVID-19 से सड़कें सुनसान, लेकिन खुली रही शराब दुकान - corona update news
ग्लोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू से सभी तरह की गैर जरूरत दुकानों को बंद रखा गया है, लेकिन यहां सरकार के आदेश के बाद भी शराब दुकानें खुली रही.
![सूरजपुर: COVID-19 से सड़कें सुनसान, लेकिन खुली रही शराब दुकान janta-curfew-in-surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6505138-thumbnail-3x2-srj.jpg)
COVID -19 से सड़के हुई सुनसान, शराब दुकान गुलजार
COVID -19 से सड़कें हुई सुनसान
ग्लोबल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू से सभी तरह की गैर जरूरत दुकानों को बंद रखा गया है, लेकिन रामानुज नगर के आबकारी विभाग के अधीनस्थ शराब दुकानों सरकार के आदेश के बाद भी खुली है. कर्मचारियों का कहना है कि उनके पास अब तक दुकान बंद करने के कोई आदेश नहीं आए हैं.