सूरजपुर: सूरजपुर में अपनी बहन से राखी बंधवाने आ रहा भाई अचानक लापता हो गया. दरअसल, सूरजपुर जिले के कसकेला गांव का रहने वाला इसरो का वैज्ञानिक दीपक पैकरा 5 अगस्त को अहमदाबाद से रायपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन वह रायपुर के बदले ओडिशा चला गया. जिसके बाद उसकी परिजनों से बातचीत नहीं हुई. फिलहाल उससे परिजनों की बातचीत भी बंद हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने गायब होने की सूचना स्थानीय लटोरी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वैज्ञानिक के लापता होने से मचा हड़कंप:जहां एक ओर पूरा देश भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा था. वहीं, दूसरी ओर वैज्ञानिक की बहन अपने भाई के इंतजार में आंसू बहा रही थी. परिजनों की मानें तो उसने रायपुर से सूरजपुर के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मोबाइल टावर के अनुसार वह रायपुर ना उतरकर ओडिशा के पुरी चला गया था. सूरजपुर पुलिस ओडिशा पहुंचकर, वहां के स्थानीय पुलिस की सहायता से वैज्ञानिक की तलाश में जुटी हुई है.