छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर घर आ रहा था इसरो वैज्ञानिक हुआ लापता - ISRO scientist coming from Ahmedabad to Raipur missing

अहमदाबाद से रायपुर के लिए निकला इसरो वैज्ञानिक लापता हो गया है, जिसकी जानकारी स्थानीय लोटरी पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल वैज्ञानिक की तलाश जारी है.

ISRO scientist
इसरो वैज्ञानिक

By

Published : Aug 13, 2022, 3:58 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर में अपनी बहन से राखी बंधवाने आ रहा भाई अचानक लापता हो गया. दरअसल, सूरजपुर जिले के कसकेला गांव का रहने वाला इसरो का वैज्ञानिक दीपक पैकरा 5 अगस्त को अहमदाबाद से रायपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन वह रायपुर के बदले ओडिशा चला गया. जिसके बाद उसकी परिजनों से बातचीत नहीं हुई. फिलहाल उससे परिजनों की बातचीत भी बंद हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने गायब होने की सूचना स्थानीय लटोरी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वैज्ञानिक के लापता होने से मचा हड़कंप:जहां एक ओर पूरा देश भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा था. वहीं, दूसरी ओर वैज्ञानिक की बहन अपने भाई के इंतजार में आंसू बहा रही थी. परिजनों की मानें तो उसने रायपुर से सूरजपुर के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मोबाइल टावर के अनुसार वह रायपुर ना उतरकर ओडिशा के पुरी चला गया था. सूरजपुर पुलिस ओडिशा पहुंचकर, वहां के स्थानीय पुलिस की सहायता से वैज्ञानिक की तलाश में जुटी हुई है.

इसरो वैज्ञानिक हुआ लापता

यह भी पढ़ें:सरगुजा में कुएं में गिरकर छात्र की मौत

बहन को रो रोकर बुरा हाल:फिलहाल दीपक का पता नहीं चल सका है. पुलिस वैज्ञानिक दीपक की तलाश में जुटी हुई है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित हैं. साथ ही उसकी बहनों का रो रो कर बुरा हाल है. दीपक की बहन अभी भी अपने भाई के इंतजार में हैं. अभी तक उन्होंने अपने किसी भी भाई को राखी नहीं बांधी है. दीपक के लापता हुए 5 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. जहां एक ओर पुलिस के लिए यह मामला एक चुनौती साबित हो रहा है. तो वहीं परिजनों के लिए इंतजार की घड़ियां लंबी होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details