छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के जामा मस्जिद चुनाव में इश्तियाक खान चुने गए सदर - वक्फ बोर्ड

Jama Masjid election in surajpur सूरजपुर में इस्लामिया इंतजामियां अंजुमन कमेटी ने जामा मस्जिद सूरजपुर के नए सदर के रूप में इश्तियाक अहमद के नाम पर मुहर लगाई है. तहसीलदार के हाथों इस्तियाक अहमद ने प्रमाण पत्र लिया. अब से इस्तियाक अहमद जामा मस्जिद के नए सदर होंगे.

Jama Masjid election in surajpur
इश्तियाक खान चुने गए सदर

By

Published : Nov 6, 2022, 10:40 PM IST

सूरजपुर:सोमवार को इस्लामिया इंतजामियां अंजुमन कमेटी ने जामा मस्जिद सूरजपुर के नए सदर के रूप में इश्तियाक अहमद के नाम पर मुहर Ishtiaq Khan elected Sadar in Jama Masjid election) लगाई है. तहसीलदार के हाथों इस्तियाक अहमद ने प्रमाण पत्र लिया. अब से इस्तियाक अहमद जामा मस्जिद के नए सदर होंगे. Jama Masjid election in surajpur

निर्विरोध जामा मस्जिद के सदर बने इश्तियाक अहमद: वक्फ बोर्ड के निर्देशन में कराए गए चुनाव में इश्तियाक अहमद ने निर्विरोध सदर का चुनाव जीत लिया है. चुनाव नामांकन में 2 लोगों ने नामांकन जमा किया था, जिसमें स्क्रूटनी के दौरान गलत पाए जाने के कारण तहसीलदार के द्वारा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया. इश्तियाक अहमद के एक फॉर्म होने के कारण उन्हें निर्विरोध सूरजपुर जामा मस्जिद का सदर बनाने की घोषणा प्रमाण पत्र प्रदान की गई. जिससे उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी. surajpur latest news

यह भी पढ़ें:सूरजपुर में धान घोटाला, भाजपा ने कार्रवाई नहीं होने पर घेरा

"जो जिम्मेदारी मुझे मिली, पूरा करने की कोशिश करूंगा":इश्तियाक अहमद का कहना है कि "जो जिम्मेदारी मुझे मिली है. उसे सब से मिलकर पूरा करने की कोशिश करूंगा और जो भी कमेटी के काम रुके हुए हैं, उसे प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा." तहसीलदार संजय राठौर ने बताया कि "अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उन्हें चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. एक फर्म होने के कारण इश्तियाक अहमद को निर्वाचित घोषित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details