छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Intoxicant Injection : नशीले इंजेक्शन ने ली युवक की जान - कोतवाली थाना क्षेत्र

Intoxicant Injection surajpur सूरजपुर में नशे का इंजेक्शन लगाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने एक साथ नशे का इंजेक्शन खरीदकर लगवाया था. इंजेक्शन लगाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. एक की मौत हो गई. दो युवक खतरे से बाहर है.

Intoxicant injection
सूरजपुर में नशीले इंजेक्शन ने ली युवक की जान

By

Published : Apr 15, 2023, 8:05 AM IST

सूरजपुर में नशीले इंजेक्शन ने ली युवक की जान

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में अवैध नशे का कारोबार लगातार फैलता जा रहा है. इसकी जद में आकर एक तरफ युवा अपना भविष्य खराब कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई बार उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ सूरजपुर जिले में हुआ. शुक्रवार को सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के देवनगर गांव में नशे का इंजेक्शन लगाने की वजह से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक का नाम जगधारी प्रजापति है. जगधारी ने अपने तीन दोस्तों के साथ अपने गांव से ही नशीला इंजेक्शन खरीदा था, जिसे लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में सूरजपुर पुलिस जांच की बात कह रही है.

मृतक के परिजनों ने की शिकायत:घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने में नशे के माफिया के खिलाफ शिकायत की है. परिजनों का आरोप है कि पिछले कई सालों से एक व्यक्ति इलाके में नशीली दवा और इंजेक्शन का अवैध कारोबार कर रहा है, जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस में भी कई बार शिकायत की गई. लेकिन पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: Surajpur News: मुस्लिम लड़के से शादी करने पर लड़की और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस पर ही लग रहा आरोप:सूरजपुर जिले में लगातार यूपी के बॉर्डर से नशे का कारोबार छत्तीसगढ़ में आता है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में ही नशे का कारोबार फल फूल रहा है. बावजूद इसके पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.

Bilaspur: चकरभाटा में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details