सूरजपुर:4 फरवरी को कैंसर दिवस है. कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जाएगा. जिला चिकित्सालय और जिले के सभी विकासखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी.
कैंप में इलाज के लिए सभी मरीजों को अपना ओपीडी पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर ने मरीजों से अपील की है कि कैंसर का इलाज कराएं. पुराने कैंसर के मरीज अपने संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आएं, साथ ही कैंसर की आशंका वाले मरीज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आकर संपर्क करें.
कैंसर का होगा इलाज
अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, जिन लोगों को कैंसर के लक्षण हैं. इस काम के लिए आंगनबाड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. कैंसर के लक्षण पाए जाने पर उनका इलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया जाएगा.
पढ़ें: World Cancer Day: कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीतने वाले का मंत्र- 'BE POSITIVE'
ऐसे हुई थी कैंसर दिवस की शुरुआत