सूरजपुर: तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग अस्वस्थ हो रहे हैं. लू की चपेट में आ रहे मरीजों की संख्या अस्पतालों में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
बढ़ती गर्मी से बढ़ी मरीजों की संख्या, अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का आभाव जिला अस्पताल में रोजाना 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी शशि तिर्की ने बताया कि चढ़ते पारे के कारण शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है. जिससे चक्कर आना, सिरदर्द, हाथ-पैर में दर्द की शिकायत होती है.
वहीं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को धूप से बचने की समझाइश दी. घर से कम बाहर निकलने पर अधिक पानी पीने की सलाह दी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण एक बेड पर दो से तीन लोग इलाज करा रहे हैं. जगह के अभाव में कुछ लोग नीचे भी अपना इलाज करा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में अस्पताल में कूलर न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.