छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कोरोना के बढ़ते केस के बाद जिले की सीमाएं सील

सूरजपुर में कोरोना ( Corona in Surajpur ) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. सूरजपुर की तीन सीमाओं को सील कर दिया गया है. हर चौक चौराहें पर लोगों से कोरोना नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी जा रही है. सूरजपुर में कोरोना के अभी एक्टिव केस 70 हैं.

Surajpur Administration
सूरजपुर प्रशासन सख्त

By

Published : Jan 5, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 9:02 PM IST

सूरजपुर:देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए देशभर में तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, सूरजपुर जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. सूरजपुर पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता (Surajpur Panchayat CEO Rahul Dev Gupta) ने लोगों को कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी दी. इससे निपटने के लिए भी सुझाव एवं इस पर किस तरह से लगाम लगाया जाए इसकी भी जानकारी दी. सूरजपुर में अभी कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं.

सूरजपुर प्रशासन सख्त

यह भी पढ़ें:कांग्रेस पार्षद ने अपनी पार्टी के विधायक पर साधा निशाना, कहा- सपने देखने के सिवा कुछ नहीं किया

कोरोना उल्लंघन के प्रति सूरजपुर प्रशासन सख्त

पिछले दिनों सूरजपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसके खास वजह लोग कोविड-19 उल्लंघन करते नजर आए. अब जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. शादी एवं अन्य प्रयोजन में जिला प्रशासन की अनुमति लेने के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. अब सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं जुट पाएगी.

सूरजपुर जिले से लगी तीन सीमाएं सील

सूरजपुर जिले के तीनों सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. प्रवासी सूरजपुर में तभी प्रवेश करेंगे जब कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होगा. विदेश से आए हुए यात्रियों की जांच की जाएगी. वहीं पुलिस विभाग भी अब संयुक्त टीम बनाकर कोरोना का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी.

सूरजपुर के सड़कों पर उतरें प्रशासन

सड़कों पर उतरे डीएम और एसपी

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरकर लोगों को समझाया. सूरजपुर जिले में करोना के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस फ्लैग मार्च में पुलिस के जवान भी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details