सूरजपुर:महात्मा गांधी के जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.एसईसीएल भटगांव के द्वारा भी महात्मा गांधी जयंती पर लगभग 10 लाख की लागत से बने बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और बाल उद्यान का उद्घाटन किया गया. एसईसीएल के महाप्रबंधक एसएम झा ने महात्मा गांधी के नाम पर रखे बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और बाल उद्यान का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को नई सौगात दी है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण
स्टेडियम के लोकार्पण के बाद एसएम झा ने अधिकारियों को इसके रख रखाव के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक ने नए स्टेडियम में बैडमिंटन भी खेला.सूरजपुर जिले में कोयलांचल के नाम से पहचाने जाने वाले भटगांव क्षेत्र में एसईसीएल कंपनी कई निर्माण कार्य कराते आ रहा है. एसईसीएल भटगांव के कॉलोनियों में लंबे अरसे से मनोरंजन की सुविधाओं के लिए मांग की जा रही थी. जिसे पूरा करते हुए महात्मा गांधी की जयंती पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल उद्यान का उद्घाटन किया गया.
एसईसीएल के श्रमिकों के लिए इस कोरोना काल में फिट रहने के लिए महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के रूप में बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम का भी उद्घाटन किया गया ,जहां महाप्रबंधक एस एम झा का मानना है कि कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की तरह दिन रात देश को ऊर्जा देने के लिए भटगांव क्षेत्र के कोल श्रमिक अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं, ऐसे में इनके सेहतमंद रहने के लिए बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम एक छोटी सी सौगात है. कॉलोनी के बच्चों को बाल उद्यान के रूप में एक मनोरंजन का केंद्र मिल गया है, जिनके रख रखाव की जिम्मेदारी क्षेत्र के अधिकारियों की होगी.