सूरजपुर:जिले में फिर एक बार ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV BHARAT ने कुछ दिन पहले ही बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने को लेकर खबर दिखाई थी. जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी बैंक मैनेजर्स और अधिकृत अधिकारियों को बुलाकर समझाइश दी.
दरअसल सूरजपुर में राज्य शासन के आदेश के बाद बैंकों को खोला गया. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किए गए थे, लेकिन बैंक में इन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद ETV भारत ने खबर को प्राथमिकता से दिखाई.
सूरजपुर: व्यापारियों ने दुकानों को खोलने का किया आग्रह, कलेक्टर से की मुलाकात
कलेक्टर ने मैनेजर्स और अधिकारियों को दी समझाइश
ETV BHARAT की खबर पर संज्ञान को लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी बैंक मैनेजर्स को और अधिकृत अधिकारियों को बुलाकर समझाया. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर नसीहत दी गई. इसके साथ ही सभी ग्राहकों के हाथ धुलाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की नसीहत दी गई. वहीं कलेक्टर ने बैंक प्रबंधक को हिदायत देते हुए कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, तो बैंक प्रबंधक के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना संक्रमण की संभावनाएं बढ़ीं
बता दें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रहा है, जिससे संक्रमण न फैले, लेकिन लोग प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.