छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : ETV भारत की खबर का असर, अब चमकेगी माझापारा की जर्जर सड़क - सड़क में कीचड़ जमा,

एक बार फिर ETV BHARAT की खबर का असर हुआ है, जिसमें जिले के सलका गांव में माझापारा की जर्जर सड़कों को जिला प्रशासन ने मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.

ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Sep 12, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 8:17 PM IST

सूरजपुर: एक बार फिर ETV Bharat की खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन ने जर्जर सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए हैं और इसे लेकर सरपंच-सचिव को जमकर फटकार लगाई है. इससे ग्रामीणों में खुशी है.

ETV भारत की खबर का असर

जिले के सलका गांव में माझापारा के ग्रामीण जर्जर सड़क को लेकर काफी परेशान हैं, जहां बारिश के दिनों में सड़क में कीचड़ जमा हो जाने से ग्रामीण और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. वहीं एक सप्ताह पूर्व ETV Bharat ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.

स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
जिला पंचायत CEO अश्वनी देवांगन ने पंचायत के सचिव को जमकर फटकार लगाई. सड़क मरम्मत का निर्देश देते हुए जल्द कार्यालय को अवगत कराने के आदेश दिए हैं. मामले में ग्रामीणों ने कहा कि, 'वर्षों से जर्जर सड़क के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. कई बार प्रशासन के पास शिकायत भी किए थे, लेकिन सरपंच-सचिव की मनमानी से सड़क की मरम्मत नहीं हो रही थी.'

कहा- धन्यवाद ETV Bharat
इस परेशानी से निराश होकर ग्रामीण कीचड़ में तब्दील सड़क में धान की रोपाई कर प्रदर्शन किए थे. इसे हमने प्रमुखता से दिखाया था. वहीं अधिकारियों की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने ETV Bharat के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की.

Last Updated : Sep 12, 2019, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details