सूरजपुर: जिले में रेत घाटों की नीलामी कर दी गई है. इसी के साथ अनुमति वाले रेत घाटों की आड़ में अवैध रेत खनन का काम भी शुरू हो गया है. इसपर स्थानीय लोगों के साथ बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दी है.
सूरजपुर में अवैध रेत खनन का काम लंबे समय से चल रहा है. छत्तीसगढ़ में सरकार ने नई रेत नीति लागू की है. नई रेत नीति के तहत चिन्हांकित रेत घाटों के लिए निविदा जारी किया गया था. इसमें 36 रेत घाटों पर खनन की अनुमति दी गई है. अनुमति के बाद ठेकेदार रेत खनन में जुटे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पहले जिन रेत घाटों से रेत निकाला जा रहा था, वहां अभी भी खनन जारी है. आरोप है कि ठेकेदार नुमति वाले रेत घाट के अलावा दूसरे जगहों से भी रेत खनन कर रहे हैं.
ग्रीमणों ने लगाये गंभीर आरोप