छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में लॉकडाउन में नहीं रुक रहा रेत का अवैध खनन - गुजरी नदी से रेत का अवैध खनन जारी

सूरजपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Increasing corona infection in Surajpur) के कारण जिले में धारा 144 लागू है. इसके कारण जिले में 13 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन है. बावजूद इसके जिले में रेत का अवैध खनन जोरों पर है. एक तरफ लोगों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. दूसरी तरफ नदियों में पोकलेन उतारा जा रहा है. खनिज विभाग (Department of Minerals) के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है.

Illegal sand mining by river
नदी से हो रहा रेत का अवैध खनन

By

Published : Apr 19, 2021, 3:12 PM IST

सूरजपुर:रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में भी खनिज विभाग के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में धारा 144 लागू है. इसके कारण जिले में 13 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी रेत का अवैध खनन जोरों पर है. गुजरी नदी से भारी मात्रा में रेत का अवैध खनन जारी है. प्रभारी खनिज अधिकारी संदीप नायक से संपर्क नहीं हो पाने के कारण मामले में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.

कोरिया: लॉकडाउन में रेत का अवैध उत्खनन


नदी से लगने वाले इन गांवों से हो रहा अवैध खनन
शहर से सटे कुरुवां गांव के साथ केशवनगर, राजापुर, रतनपुर, कोरेया में गुजरी नदी से भारी मात्रा में रेत माफिया रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुर, कोरेया, रतनपुर, कांसापारा जयनगर में नदियों से रोजाना दिन-रात रेत का अवैध खनन हो रहा है. रेत के खेल के बीच शासन को प्रतिमाह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. लगातार खनन से नदियों का अस्तित्व संकट में पड़ गया है. प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर अब ग्रामीण रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा संभालने की रणनीति बनाने लगे हैं. रेत माफिया नगर के आसपास नदियों से रोजाना भारी मात्रा में रेत का खनन कर अंबिकापुर में खपा रहे हैं.

धमतरी में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार

केशवनगर में कर रहे अवैध भंडारण
नगर से लगे छतीसगढ़ ढाबा के सामने से गुजरे कुरुवां में केशवनगर स्थित क्रेशर के पीछे रेत का अवैध भंडारण भी धड़ल्ले से हो रहा है. रेत के अवैध भंडारण स्थल के पास रेहर एनीकट और कुरुवां डेडरी मार्ग के बीच रेत भंडारण करने का सिलसिला जारी है. यहां से एक किलोमीटर की दूरी से प्रभारी खनिज अधिकारी को हर दिन उनके विश्रामपुर स्थित आवास से जिला मुख्यालय सूरजपुर जाते आते देखा जा सकता है. ऐसे में रेत का अवैध कारोबार लॉकडाउन में भी जारी रहना उच्च स्तरीय जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details