सूरजपुर: जनपद पंचायत भैयाथान पंचायत करकोटी के बेलघाट गोबरी नदी में पानी कम होते ही नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों पर है. रेत माफिया बेखौफ होकर रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. माफिया नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले सभी पर्यावरण संबंधी नियमों को दरकिनार कर नदियों के साथ खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक करकोटी ग्राम पंचायत के बेलघाट में गोबरी नदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. रोजाना इस नदी से 35 से 40 ट्रिप ट्रैक्टर से रोजाना रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है. रेत का अवैध परिवहन से शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. करकोटी के बेलघाट गांव पर रोजाना रेत का अवैध उत्खनन का काम जोरों पर चल रहा है.