सूरजपुर: अवैध ईंट भट्ठे का कारोबार इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा है. कार्रवाई नहीं हाने से अवैध ईंट भट्ठों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है, साथ ही राजस्व को होने वाले आय का भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अब तक खनिज विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
हालांकि कुछ स्थानों में कागजी कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली कर खानापूर्ति की जा रही है, इससे ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले काफी बुलंद है. यहां अन्य जिले से आये मजदूरों को ईंट बनाने के कार्य पर लगाया गया है.