छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के झिलमिली थाना के निरीक्षण पर पहुंचे IG रतनलाल डांगी - सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी

सूरजपुर के झिलमिली थाना के निरीक्षण पर गुरुवार को सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी पहुंचे. देश के उत्कृष्ट थाना की सूची में सूरजपुर के झिलमिली थाना को चौथा स्थान मिला है.

IG Ratanlal Dangi arrives for inspection of Jhilmili police station
झिलमिली थाना के निरीक्षण पर पहुंचे आईजी रतनलाल डांगी

By

Published : Dec 10, 2020, 10:13 PM IST

सूरजपुर:सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. देश के उत्कृष्ट थाना की सूची में सूरजपुर के झिलमिली थाना को चौथा स्थान मिला है. दौरे पर पहुंचे आईजी रतनलाल ने झिलमिली थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी है.

सूरजपुर के झिलमिली थाना के निरीक्षण पर पहुंचे IG रतनलाल डांगी

गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना सम्मान को लेकर पूरे देश में सर्वे कराया था. इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है. इसके लिए थानों में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई. इसमें थाने की साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्विक रिस्पॉन्स, रिकॉर्ड संधारण, सीसीटीएनएस और अपराधों के समाधान का ध्यान रखा गया है.

पढ़ें:सूरजपुर: झिलमिली थाने को मिला उत्कृष्ट थाना सम्मान 2020

आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि झिलमिली थाने की उपलब्धि से दूसरे थानों को भी सीख लेने की जरूरत है. सरगुजा रेंज के दूसरे एसपी और प्रभारियों को इस थाने का दौरा कर पुलिसिंग से अवगत होने की नसीहत भी उन्होंने दी है.

पढ़ें:सूरजपुर: झिलमिली थाने को मिला उत्कृष्ट थाना सम्मान 2020, देशभर में मिला चौथा स्थान

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details