सूरजपुर:सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. देश के उत्कृष्ट थाना की सूची में सूरजपुर के झिलमिली थाना को चौथा स्थान मिला है. दौरे पर पहुंचे आईजी रतनलाल ने झिलमिली थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी है.
गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना सम्मान को लेकर पूरे देश में सर्वे कराया था. इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है. इसके लिए थानों में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई. इसमें थाने की साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्विक रिस्पॉन्स, रिकॉर्ड संधारण, सीसीटीएनएस और अपराधों के समाधान का ध्यान रखा गया है.