छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IG रतनलाल डांगी का सूरजपुर दौरा, कंटेनमेंट जोन और पुलिस थानों का किया निरीक्षण - कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सूरजपुर जिले में भी टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने बुधवार को सरगुजा रेंड के आईजी रतनलाल डांगी सूरजपुर जिले के दौरे पर रहे.

IG inspected containment zones
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

By

Published : Sep 25, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 8:09 AM IST

सूरजपुर: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर टोटल लाॅकडाउन लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने जिले की सभी सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए, जिसके बाद से बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया है. लाॅकडाउन में पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने बुधवार की सुबह आईजी रतनलाल डांगी सूरजपुर जिले के दौरे पर निकले.

आईजी को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने लाॅकडाउन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. आईजी डांगी और एसपी सबसे पहले लटोरी चौकी के धोंधा चेकपोस्ट पहुंचे और ड्यूटी पर लगे पुलिस जवानों, राजस्व और स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की. आईजी ने उनकी हौसलाफजाई भी की. इसके बाद वे बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे.

पढ़ें-सूरजपुर: लॉकडाउन का दूसरा दिन पर सड़के दिखी सूनी, बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी सूरजपुर-बलरामपुर के बॉर्डर पर स्थित चपोता बैरियर भी पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सजगता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने को कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ई-पास और इलाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को न रोका जाए. उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से चर्चा कर लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की.

पुलिस थाने का निरीक्षण

ग्रामीणों से चर्चा के बाद आईजी ने थाना चांदनी और चौकी मोहरसोप का निरीक्षण कर वहां के व्हीसीएनबी, रोजनामचा सहित अन्य रिकॉर्ड को देखा. पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं को उन्होंने सुना. थाने का अच्छा काम देखकर थाना प्रभारी और अधीनस्थ जवानों को उन्होंने नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की.

नकद इनाम की घोषणा

रात में ही आईजी थाना ओड़गी, झिलमिली, चौकी बसदेई पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर के बारे में विस्तृत जानकारी ली. यहां की सभी व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट दिखे और पुलिस जवानों के उत्साहवर्धन के लिए नकद इनाम देने की घोषणा की.

Last Updated : Sep 25, 2020, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details