छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पदभार संभाला - आईएएस गौरव कुमार सिंह

सूरजपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (IAS Gaurav Kumar Singh) ने पदभार ग्रहण कर लिया. गौरव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही जिले में कोरोना के हालात का समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता कोरोना से निपटने और सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का होगा.

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह , IAS Gaurav Kumar Singh
नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने का पदभार संभाला

By

Published : May 24, 2021, 5:12 PM IST

Updated : May 24, 2021, 8:10 PM IST

सूरजपुरः जिले के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. रविवार रात को उन्होंने कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण करते ही क्लेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में वर्तमान कोविड-19 संक्रमण महामारी की स्थिति की समीक्षा की. नए कलेक्टर ने बताया कि उनकी पहले प्राथमिकता कोविड महामारी से निपटने के लिए होगी. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन पर काम करेंगे. गौरव कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि वे जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जिले में चल रहे विकासकार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने का पदभार संभाला

कलेक्टर के रूप में पहली बार मिली जिम्मेदारी

गौरव कुमार सिंह 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं. गौरव कुमार सिंह मूल रूप से यूपी के हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के देवनपुर के रहने वाले हैं. इनके बड़े भाई आशीष कुमार सिंह बिलग्राम-मल्लावां से बीजेपी विधायक हैं. गौरव सिंह को कलेक्टर के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वे रायपुर जिला पंचायत के CEO रह चुके हैं.

थप्पड़कांड के बाद हटाए गए थे कलेक्टर रणबीर शर्मा

युवक को थप्पड़ मारने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को रविवार को हटाने के निर्देश दिए थे. रणबीर शर्मा की जगह गौरव कुमार सिंह को कलेक्टर बनाने के आदेश दिए गए थे. दरअसल, शनिवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा का ने लॉकडाउन के दौरान सड़क से गुजर रहे एक युवक को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे. आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की थी. एसोसिएशन का कहना था कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है. वहीं सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा कलेक्टर रणबीर शर्मा का नवयुवक से दुर्व्यवहार का वीडियो बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसके बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : May 24, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details