छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

सूरजपुर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शराब पीने के विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी.

Husband who killed his wife arrested in Surajpur
सूरजपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 23, 2021, 2:24 PM IST

सूरजपुर: शराब पीने पर आपत्ति व खाना नहीं बनाने को लेकर उपजे विवाद में पत्नी के सिर पर वारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बीती रात ग्राम तेलसारा बड़का पारा के विजय सिंह ने फोन पर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया कि उसकी बहन अनीता सिंह ग्राम तारा कोट्टापारा में रहती है. उसका शव संदिग्ध हालत में घर में ही आंगन में ही पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को बताया गया. जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई.

शराब पीने को लेकर विवाद में हत्या

मौके पर पहुंचने पर मृतका शव आंगन में पड़ा हुआ था. मृतका के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे. पुलिस ने मृतका के पति और आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतका के पति ओमप्रकाश सिंह से बारीकी से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल ली. आरोपी ने बताया कि बीती रात 8 बजे वह शराब पीकर घर पहुंचा था. इसी दौरान शराब पीने और खाना बनाने को लेकर उनका विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने चूल्हे के पास रखी लकड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर दिया.जिससे काफी खून निकल गया और वो बेहोश होकर गिर गई और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.

कांकेर में टंगिया मारकर जीजा की हत्या करने वाला साला गिरफ्तार

मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का केस दर्ज कर मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त लकड़ी भी जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details