सूरजपुर:जिले में संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैंकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में नवनियुक्त सैकड़ों जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी के महिला, पुरुष सदस्यों ने शिरकत की. कार्यक्रम में संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षक हित संवर्धन के लिए शपथ ग्रहण कर नए सत्र में व्यापक कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने की रणनीति बनाई गई.
संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक संघ जिला प्रवक्ता राधे साहू, मनोज कुशवाहा व मीडिया प्रभारी बृजेश भनी, पुष्पेन्द्र चौबे ने संयुक्त रूप से बताया कि सूरजपुर जिला मुख्यालय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में हुई इस बैठक में संघ की प्रान्तीय उपाध्यक्ष माया सिंह व प्रांतीय संगठन मंत्री, राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सर्व सम्मति से संघ की आगामी रणनीति तय की गई. जिला स्तर पर संघ की मुख्य मांग पंचायत संवर्ग, लंबित एरियर्स भुगतान और एनपीएस की राशि के सम्पूर्ण निर्धारण की कार्ययोजना बनाई गई.
शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये
ब्लॉक अध्यक्षों व जिला ब्लॉक कार्यकारिणी ने जिले में सेवारत शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार को 'संयुक्त संवेदना' अंतर्गत एक लाख रुपये के आर्थिक सहयोग के लिए 11 सदस्यीय समिति के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी.
कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन पांडेय, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता मंडल, उपाध्यक्ष भूपत सिंह, जीवन्ति लकड़ा सचिव मो.शमीम खान सहित जिला पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष केदार जैन व प्रांतीय कार्यकारिणी ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, कर्मोन्नति, पदोन्नति को संघीय एजेण्डें में सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ें: बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली
जिला उपाध्यक्ष गिरिवर यादव, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने संघ सदस्यता के महत्व पर जोर देते हुए इसके क्रियान्वयन की रूपरेखा का निर्धारण किया. जिले में दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को एनपीएस की राशि देने के लिए की जा रही संघीय पहल का स्वागत किया गया.