सूरजपुर:जिले में मानव तस्करी का मामला (Human trafficking Surajpur ) सामने आया है. गर्भवती महिला को उसी के पड़ोस में रहने वाले दंपति ने पैसों का लालच देकर मध्य प्रदेश ले जाकर बेच दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
सूरजपुर में मानव तस्करी
पूरा मामला नवंबर 2021 का है. जहां 21 साल की आदिवासी महिला अपने पति के साथ जीवन बिता रही थी. इसी दौरान एक दिन उसका पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी का फायदा पड़ोस में रहने वाली श्यामा बाई जायसवाल और उसके पति सागर सिंह ने उठाया. उन्होंने उसे नौकरी का झांसा दिया और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले ले गए. वहां ले जाकर पीड़ित को एक लाख 50 हजार रुपये में बेच दिया.
रायपुर नगर निगम में बीजेपी पार्षदों का हंगामा, सभापति ने किया निलंबित
सूरजपुर की महिला मध्य प्रदेश में मिली
इधर पीड़ित का पति थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लगातार अपनी पत्नी की तलाश में जुटा रहा. पुलिस ने भी इस मामले की जांच जारी रखी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि पीड़ित महिला मध्यप्रदेश के राजगढ़ में है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम राजगढ़ के लिए रवाना हुई और महिला को बरामद किया. महिला ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने रोपी श्यामा बाई जयसवाल और उसके पति सागर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्जकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
सूरजपुर जिले के बिहारपुर इलाके में मानव तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी मानव तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं.