छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीचर नदारद, इस स्कूल में पढ़ा रही कामवाली - no teacher in school

जिले के नए पदस्थ एसडीएम प्रकाश राजपूत शुक्रवार को अचानक ही निरीक्षण के लिए शासकीय प्राथमिक स्कूल भटगांव पहुंचे और यहां का नजारा देखने के बाद चकित रह गए. सूरजपुर नगर पंचायत भटगांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बच्चों का भविष्य कामवाली के हाथों सौंप दिया है. स्कूल में 4 शिक्षक की पदस्थापना है, लेकिन एक भी शिक्षक स्कूल में नहीं थे अगर कोई था, तो वह थी कामवाली.

इस स्कूल में पढ़ा रही कामवाली

By

Published : Sep 15, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 4:24 PM IST

सूरजपुर: प्रदेश में एक ओर जहां सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रही हैं, इसके लिए कई नीतियां बनाई जा रही है. वहीं शिक्षा मंत्री के जिले में ही शिक्षा का हाल बेहाल है. यहां स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिका नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करते दिख रहे हैं. जिले के शासकीय प्राथमिक स्कूल भटगांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर आप खुद ही हैरान हो जाएंगे. यहां तस्वीर में आप जिस महिला को पढ़ाते देख रहे हैं वो कोई शिक्षिका नहीं बल्कि उसकी कामवाली है.

स्कूल में पढ़ा रही कामवाली

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बच्चों का भविष्य कामवाली के हाथों सौंप दिया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नए पदस्थ एसडीएम प्रकाश राजपूत शुक्रवार को अचानक ही निरीक्षण के लिए शासकीय प्राथमिक स्कूल भटगांव पहुंचे और यहां का नजारा देखने के बाद चकित रह गए. स्कूल में 4 शिक्षक की पदस्थापना है, लेकिन एक भी शिक्षक स्कूल में नहीं थे अगर कोई था, तो वह थी कामवाली.

स्कूल में पढ़ा रही है कामवाली
स्कूल की शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने की जगह अपनी कामवाली को स्कूल भेजकर बच्चों को पढ़ाने का काम करा रही थी. एसडीएम ने जब महिला से पूछा कि तुम कौन हो तो उसने बताया कि वो एक कामवाली है और कई महीनों से इस स्कूल में पढ़ा रही है. महिला शिक्षक अपनी कामवाली को स्कूल भेजकर बच्चों का भविष्य गढ़ रही थी. स्कूल में शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए प्रकाश राजपूत ने सभी शिक्षकों के कर्तव्य में घोर लापरवाही को लेकर जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंप कार्रवाई करने की बात कही है. शिक्षिका की लापरवाही विभाग के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details