सूरजपुर: जिले में कोरोना के केस पहले से थोड़े कम हुए है, लेकिन अब भी रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे है. लगातार मिल रहे कोरोना के मरीज को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को संक्रमण से बचाने और जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके लोग शासन की गाइडलाइन को ताक पर रख कर नियमों की अनदेखी कर रहे है. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है.
जिले में रोजाना 5 से 10 कोरोना मरीज मिल रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत हफ्ते में दो बार बुधवार और गुरुवार को मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षकों के साथ घर-घर जाकर कोरोना मरीज की पहचान करेंगे और लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज मुहैया कराएंगे.
पढ़ें: रायगढ़: त्योहारी सीजन में भीड़ से बढ़ा कोरोना का खतरा, सावधानी बरतने की अपील