छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 वाहन आपस में टकराए, 1 की मौत - घाट पेंडारी

घाट पेंडारी में ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से 5 वाहनों के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई. हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

Horrific road accident in Surajpur
सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Mar 4, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:21 PM IST

सूरजपुर : जिले के घाट पेंडारी में बुधवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं.

सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा

घाट पेंडारी में पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि घाट पेंडारी में चंदोरा से वाड्रफनगर की ओर जा रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिसकी वजह से ट्रेलर, विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को जबरदस्त टक्कर मारते हुए पीछे आ रही पिकअप से जा टकराया.

टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. और ट्रेलर पहाड़ी में जा टकराया. इसके साथ ही एक ट्रक और एक ट्रेलर जो पहले से घाट पे खड़े थे. दोनों गाड़ियां भी ट्रेलर की चपेट आ गई. घटना में ट्रेलर चालक की गाड़ी में दबने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई है.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

कुछ ट्रक ड्राइवरों ने अन्य लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक का नाम मुकेश है. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पिकअप वाड्रफनगर की बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की वजह से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. रेवटी और चंदोरा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लगी हुई है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details