सूरजपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल को सेना के हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार दिया. इससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंचा.
झारखंड जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मतदानकर्मी परेशान - प्रतापपुर पुलिस प्रशासन
जिले के सत्तीपारा में आज दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर उतरने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. रास्ता भटकने के कारण सेना के हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कर मतदानकर्मियों को वहीं उतार दिया.
दरअसल, आज दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर झारखंड के मनिका विधासभा क्षेत्र क्रमांक 73 के लतेहारा से महुआ डांड चटकपुर जा रहा था. इस दल में कुल 18 मतदानकर्मी थे. सही लोकेशन न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर मतदान दल को सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार कर रवाना हो गया. दूसरे जिले में पहुंचकर मतदान दल के सदस्य परेशान दिखे. इसके बाद प्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. दो घंटे बाद सेना का हेलीकॉप्टर वापस पहुंचा और चुनाव दल को झारखंड के मतदान केंद्र के लिए वापस ले गया.