सूरजपुर :गर्मी के मौसम में भी बारिश, ओले और तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में इन दिनों लगातार बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. इस बारिश में किसानों के खून पसीने की मेहतन बर्बाद होती हुई दिख रही है. आसपास हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.
एक तरफ कोरोना कहर के कारण मंडी में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बारिश और ओलों ने किसानों की आय पर 'ब्रेक' लगा दिया है. सूरजपुर के रहने वाले नागरिक बताते हैं कि मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव के कारण लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है, इसके साथ ही आसमान से बरसी आफत से किसान भी परेशान हैं.