सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल केस 90 हजार 917 हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सूरजपुर में आज रात 9 बजे से 1 अक्टूबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छड़कर बाकी सभी सेवाएं आगामी 1 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. लॉकडाउन के एक दिन पहले मंगलवार को पूरे दिन बाजार में जबरदस्त भीड़ रही. सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर लोग जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए सड़क पर निकले.
23 सितंबर से लेकर आगामी 1 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. 10 दिन के इस लॉकडाउन को अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन माना जा रहा है. बैंक और पेट्रोल पंप के संचालन को भी सीमित समय तक ही अनुमति मिली है. राशन के साथ ही सब्जी दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आम लोगों के लिए सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे.
लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सब्जी, राशन लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया. लोग डिब्बों में भर-भरकर पेट्रोल घर लेकर गए. लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दाम भी बढ़े नज़र आए. बाजार में ग्राहकों की संख्या को देखते हुए सब्जी विक्रेता मनमाने दाम में सब्जियों की बिक्री कर रहे थे. इसके अलावा ATM के बाहर भी लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी.
पढ़ें: धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली, प्रशासन बेखबर
लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है. मेडिकल दुकानों और अस्पतालों को छोड़कर लगभग सभी संस्थानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हजार 917 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 38 हजार 198 है. मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 718 मरीजों की मौत हो चुकी है.