छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में लोक अदालत 18 को, होगी कई लंबित प्रकरण की सुनवाई - लोक अदालत का आयोजन

जिला और सत्र न्यायालय सूरजपुर 18 जनवरी को बैंक से संबंधित मामले पर लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस साथ ही लोक अदालत में लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाएगा.

hearing of pending cases
लंबित प्रकरण की सुनवाई

By

Published : Jan 14, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:29 AM IST

सूरजपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में जिला और सत्र न्यायालय सूरजपुर और तालुका न्यायालय प्रतापपुर में 18 जनवरी को सुनवाई होगी. इस लोक अदालत में बैंक से संबंधित मामले पर विशेष वृहद लोक अदालत का आयोजन होगा.

लंबित प्रकरण की सुनवाई

18 जनवरी को राजीनामा योग्य सभी प्रकरण के लिए निराकरण लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण धारा 138 लिखित अधिनियम, बैंक रिकवरी व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा और राशि वसूली के संबंध में लिटिगेशन प्रकरण लोक अदालत में रखे जाएंगे. साथ ही उनका निराकरण भी किया जाएगा.

पढे़:HC में सोमवार तक बढ़ी झीरम घाटी हमले की सुनवाई

बता दें कि ऐसे प्रकरणों से लोगों को काफी फायदा होता है और कई मामलों का निपटारा आपसी सहमति से हो जाता है, जिससे कोर्ट का समय व्यर्थ नहीं होता और लोगों को इसके फायदे भी मिल जाता हैं.

Last Updated : Jan 14, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details