सूरजपुर: जिले में कोविड-19 की टीकाकरण 12 बजे से शुरू किया गया था. सूरजपुर में 3 सेंटर में टीकाकरण किया गया. सूरजपुर जिला अस्पताल, भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रतापपुर में टीकाकरण किया गया.
पढ़ें: मिलिए छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके का 'श्रीगणेश' करने वालों से
सूरजपुर में वैक्सीन की पहली खेप में 5880 डोज मिले थे. तीनों सेंटर्स में 300 पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा गया. जिला अस्पताल में कलेक्टर वीर शर्मा ने पूजा अर्चना कर टीकाकरण की शुरुआत की. एनएचएम में कार्यरत शुभम अग्रवाल को जिले का पहला कोविड-19 टीका लगाया गया.
पढ़ें: अस्पताल में मिला पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री को ड्रोन सप्लाई करने वाला 'मास्टर'