छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, बिना जांच बता दिया कोरोना पॉजिटिव

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग ने बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को बिना जांच के कोरोना पॉजिटिव बता दिया. युवक ने का कहना है कि उसने कोई कोरोना टेस्ट नहीं कराया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोन मरीजों में शामिल कर दिया.

health-department-declares-young-man-without-corona-test-to-be-corona-positive-in-surajpur
स्वास्थ्य विभाग ने बिना जांच के मरीज को बताया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 31, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:06 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का रफ्तार बढ़ते जा रहा है, जिसपर ब्रेक लगाने की कवायद जारी है, लेकिन इसी बीच सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने एक युवक को बिना कोरोना जांच के पॉजिटिव बता दिया है. युवक ने आरोप लगाया है कि उसने आजतक कोरोना जांच के लिए कोई सैंपल नहीं दिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसे कोरोना संक्रमित बता दिया है.

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

ETV भारत की खबर का बड़ा असर: स्वच्छता दीदियों को मिला PPE किट

जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें विश्रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हैं. वहीं 20 लोगों की सूची में राजकुमार यादव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसपर युवक का कहना है कि वो कोरोना टेस्ट नहीं कराया है. उसे यह भी नहीं मालूम कि कोरोना टेस्ट होता कैसे है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने उसे कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में शामिल कर दिया है.

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग पर आरोप

सूरजपुर: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की बात पर CMHO डॉ. आरएस सिंह ने कहा कि वह लड़का झूठ बोल रहा है. उसका सैंपल लिया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा था. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details