सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने प्रतापपुर ब्लॉक को रेड जोन में रखा गया है,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ने भारत सरकार के एक पत्र के सम्बंध में आदेश जारी किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकासखंडों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. जिनमें प्रतापपुर को रेड जोन में रखा गया है.
रेड जोन में शामिल प्रतापपुर
पूर्व में प्रतापपुर के जजावल राहत शिविर में 6 कोरोना संक्रमित केस मिले थे, जो अब ठीक हो चुके हैं और कंटेन्मेंट जोन भी समाप्त कर दिया गया है. प्रतापपुर क्षेत्र में इसके बाद एक भी केस सामने नहीं आए हैं. आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश