सूरजपुर: वाड्रफनगर अस्पताल से 30 मई को इलाज के दौरान रात में अचानक गायब हुए हेडमास्टर रामधनी यादव की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. तेंदूपारा प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर ब्लड प्रेशर के मरीज थे. अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 30 मई की रात को अस्पताल से वे अचानक गायब हो गए थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था. 1 जून की सुबह उनकी लाश संदिग्ध हालत में मिली है.
सूरजपुर: अस्पताल से रात को अचानक गायब हुए थे हेडमास्टर, सुबह मिली लाश - सूरजपुर में हेडमास्टर की संदिग्ध मौत
वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती एक हेडमास्टर अचानक 30 मई की रात को लापता हो गए थे, जिनकी लाश संदिग्ध परिस्थिति में 1 जून की सुबह मिली है. शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
ग्राम रजखेता के एक कुएं के पास रामधनी का शव मिला है. बता दें कि बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था, साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान भी पाए गए हैं. शव की जानकारी सबसे पहले रामधानी के बेटे को लगी, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पहली नजर में इसे हत्या का मामला मान रही है.
पढ़े:मुंगेली: सड़क किनारे मिली एक शख्स की लाश, हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध
शरीर पर चोट के कई निशान
पुलिस की जांच में मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. वहीं परिजन ने भी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.